By Ankit Jaiswal | Dec 10, 2025
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज़ सीरीज़ अब तीसरे टेस्ट की ओर बढ़ रही है, जहाँ हालात पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नज़र आ रहे हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया 2-0 से मज़बूत बढ़त बनाए हुए है और अब एडिलेड टेस्ट में टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
बता दें कि कमिंस जुलाई में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आख़िरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। पीठ की चोट से उबरने के बाद वह अब पूर्ण फिटनेस में दिखाई दे रहे हैं और चयनकर्ताओं ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। कोच एंड्रू मैकडॉनल्ड ने संकेत दिया है कि कमिंस ब्रिस्बेन टेस्ट में भी उतर सकते थे, लेकिन चिकित्सा एवं प्रबंधन सलाह के आधार पर उन्हें थोड़ा और समय दिया गया। उन्होंने कहा कि नेट्स में कमिंस ने पूरी क्षमता के साथ गेंदबाज़ी की है और उनकी तैयारी लगभग पूरी मानी जा रही है।
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट के लिए चुने गए दल में उस्मान ख्वाजा को भी बरकरार रखा गया है, जो अपनी चोट के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं और अब वापसी की कोशिश में जुटे हैं। वहीं ऑलराउंडर ब्यू वेब्स्टर और अनुभवी स्पिनर नाथन लायन को भी टीम में शामिल किया गया है, जो ब्रिस्बेन में नहीं खेले थे और अब चयन के लिए गंभीर दावेदारी रखते हैं।
इसी बीच तेज़ गेंदबाज़ झाय रिचर्डसन भी एडिलेड में टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि हाल में उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI और ऑस्ट्रेलिया A के लिए गेंदबाज़ी की, जहाँ उनके प्रदर्शन को चयन समिति ने सकारात्मक संकेत के रूप में देखा है। उनकी फिटनेस प्रगति के आधार पर सीरीज़ के आगे के मुकाबलों में उन्हें खिलाए जाने की संभावनाएँ बढ़ सकती हैं।
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले बिल्कुल संतुलित और आत्मविश्वास से भरा दिखाई दे रहा है। कमिंस की वापसी गेंदबाज़ी इकाई में अतिरिक्त धार लाएगी, जबकि टीम पहले ही इंग्लैंड को लगातार दो मैचों में आठ-आठ विकेट से हराकर सीरीज़ में दबदबा बना चुकी है। मौजूदा हालात और खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर बढ़त को मज़बूत बनाए रखने के इरादे से पूरी तैयारी के साथ उतरने वाला है। टीम प्रबंधन के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है और सभी खिलाड़ी तीसरे मैच के लिए फिट एवं तैयार बताए जा रहे है।