मलयालम रैपर हीरादास मुरली उर्फ वेदान के खिलाफ डॉक्टर ने दर्ज कराया बलात्कार का मामला

By रेनू तिवारी | Jul 31, 2025

मलयालम रैप गायक हीरादास मुरली, जिन्हें वेदान के नाम से जाना जाता है, एक युवा डॉक्टर द्वारा उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराने के बाद नए विवाद में फंस गए हैं। त्रिशूर निवासी 30 वर्षीय गायक के खिलाफ त्रिक्काकारा पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया। केरल के एर्नाकुलम में त्रिक्काकारा पुलिस ने बुधवार रात मामला दर्ज किया, जब याचिकाकर्ता ने पुलिस उपायुक्त (कोच्चि शहर) से संपर्क किया और अपना बयान दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें: India Couture Week 2025 | Rasha Thadani ने Ibrahim Ali Khan के साथ हाथों में हाथ डाले किया रैंप वॉक | Video Viral

 

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि वेदान ने 2021-2023 के बीच राज्य में विभिन्न स्थानों पर कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रैपर के खिलाफ बुधवार देर रात थ्रिक्काकारा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) और 376(2)(एन) (एक ही महिला से कई बार दुष्कर्म) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने संवाददाताओं को बताया कि जांच प्रारंभिक चरण में है और रैपर को अभी तक कोई नोटिस नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की शिकायत के अनुसार, उसके और वेदान के बीच कुछ वित्तीय लेनदेन हुए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा, हमें सभी आरोपों की पुष्टि करनी होगी। हमें उन लोगों से बात करनी होगी जिनके नाम शिकायत में दिए गए हैं। इसके बाद हम आगे कदम उठाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ग्रैंड वापसी, टीवी के सुनहरे दौर की यादें हुईं ताज़ा

वेदान पर पहले भी गलत काम करने के आरोप लग चुके हैं। इस वर्ष अप्रैल में वेदान को मादक पदार्थ के मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इसके तुरंत बाद, वेदान के पास से तेंदुए का दांत मिलने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

इसके अलावा, इस वर्ष मई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान करने और अपने संगीत के माध्यम से जाति के आधार पर विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?