Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की ग्रैंड वापसी, टीवी के सुनहरे दौर की यादें हुईं ताज़ा

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Instagram
रेनू तिवारी । Jul 30 2025 4:22PM

लोकप्रिय धारावाहिक "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" का पहला एपिसोड पुरानी यादों को ताजा कर गया। तुलसी के घर की बागडोर संभालने और मिहिर से जुड़ी कहानी देख दर्शकों को अपने बचपन और नानी-दादी के साथ शो देखने की यादें आ गईं, जिससे यह भावनात्मक रूप से जुड़ गया।

क्या आपको पता है जब आप कोई पुराना फोटो एल्बम खोलते हैं, और प्लास्टिक कवर और धुंधली यादों की खुशबू आपको इतनी ज़ोर से छूती है कि मानो सिनेमाई हो? 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला एपिसोड देखकर ऐसा ही लगता है। जिस पल तुलसी, उर्फ़ स्मृति ईरानी, पवित्र तुलसी के पौधे को पानी देती हैं और गायत्री मंत्र का पाठ करती हैं, पायलट एपिसोड एक बात बिल्कुल साफ़ कर देता है: यह अतीत के लिए एक प्रेम पत्र है, न कि किसी नए कथानक की शुरुआत। वही प्रतिष्ठित टाइटल ट्रैक फिर से बजता है, तुलसी शांति निकेतन का दरवाज़ा खोलती हैं, जाने-पहचाने चेहरे विरानी के घर में कदम रखते हैं, और यादें तुरंत वापस आ जाती हैं।

लोकप्रिय धारावाहिक “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” की 25 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी से पुरानी यादें ताजा हो गईं। हालांकि इस बीच एक सवाल भी उठ रहा है कि क्या इस बार भी धारावाहिक पहले जैसा जादू दिखा पाएगा या नहीं। मंगलवार रात को स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित हुए इस धारावाहिक को एक ऐसे धारावाहिक के तौर पर याद किया जाता है, जिसको परिवार के सभी लोग साथ बैठकर देखा करते थे।

पहला एपिसोड मुख्य पात्रों मिहिर और तुलसी की शादी की 38वीं सालगिरह पर केंद्रित है। आदर्श बहू तुलसी इस बार भी शांति निकेतन स्थित वीरानी परिवार के घर बागडोर संभाल रही हैं और कहानी की शुरुआत तुलसी के पौधे की पूजा और गायत्री मंत्र के जाप से होती है। इस बार भी माहौल साल 2000 से जैसा ही है, जब एकता कपूर का यह शो पहली बार प्रसारित हुआ था। साल 2008 तक इसके 1,800 एपिसोड और प्रसारित हुए।

इसे भी पढ़ें: ED के समन पर हाजिर हुए अभिनेता प्रकाश राज, ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में हुई घंटों पूछताछ, कई बड़े सितारों पर लटकी तलवार

हालांकि इस बार बा और सविता वीरानी के किरदारों को धारावाहिक में नहीं दिखाया गया है। धारावाहिक की पहली कड़ी में दोनों किरदारों की माला चढ़ी हुई तस्वीरें दीवार पर लगी दिखाई गई हैं और तुलसी बीते दिनों को याद करते हुए उनसे बात करती दिख रही हैं। कई पुराने कलाकार धारावाहिक की पहली कड़ी में नजर आए। ईरानी के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में एक युवती ने कहा, जब मैं बच्ची थी, मेरी मां यह धारावाहिक देखा करती थीं... वह इसे रोज देखा करती थीं। इस बार मैंने भी पहला एपिसोड देखा और मुझे यह बहुत पसंद आया।

सोशल मीडिया पर, कई लोगों ने धारावाहिक से जुड़ीं बचपन की यादें साझा कीं। एक प्रशंसक ने लिखा, कोई भी शब्द इस भावना को बयां नहीं कर सकता। यह विशुद्ध उत्साह है। क्योंकि...सास भी कभी बहू थी’ से जुड़ी यादें ताजा हो गईं। टेलीविजन का वह सुनहरा युग वापस आ गया है।”

इसे भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान नागार्जुन ने ईशा कोप्पिकर को मारे 14 थप्पड़, जानें 'चंद्रलेखा' का हैरान कर देने वाला किस्सा

एक प्रशंसक ने लिखा कि वह अपनी नानी के साथ यह शो देखा करती थीं, जो अब जीवित नहीं हैं। उन्होंने कहा, क्योंकि... लौटा आया है। लेकिन जिसके साथ मैं इसे देखती थी, वह अब नहीं है। मैं और नानी साथ में धारावाहिक देखते थे।” पिछली बार विवाहित जोड़े की भूमिका निभाने वाले अभिनेता हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने भी करण और नंदिनी के रूप में वापसी की है। एक दर्शक ने कहा, सदाबहार करण और नंदिनी... आह... वे साथ में बहुत खूबसूरत लगते हैं। करण और तुलसी का रिश्ता बहुत अनमोल हुआ करता था।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़