शेयर बाजारों ने की कारोबार की सतर्क शुरुआत, रुपया में भी आई गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2020

मुंबई। वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों तथा विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों ने सतर्क शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.26 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 41,258.74 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 8.90 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की नरमी के साथ 12,117 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी गिरावट में चल रही थीं।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त

हालांकि इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, एसबीआई, टीसीएस और एक्सिस बैंक तीन प्रतिशत तक की तेजी में चल रही थीं। बुधवार को सेंसेक्स में 428.62 अंक यानी 1.05 प्रतिशत तथा निफ्टी में 133.40 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की तेजी रही थी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) 190.66 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 590.12 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.16 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 


रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे गिरा

 

घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत तथा कच्चा तेल की कीमतें बढ़ने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 26 पैसे गिरकर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने बताया कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर धारणा नरम बनी रही। कोरोना वायरस के संक्रमण से चीन में मरने वालों की संख्या 2,118 पर पहुंच गयी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने धीमी की शेयर बाजारों की चाल,जानें कितना नीचे गया सेंसेक्स-निफ्टी

मंगलवार को रुपया 71.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को छत्रपति शिवाजी जयंती को लेकर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ था। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.18 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 190.66 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

प्रमुख खबरें

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन