डोनाल्ड ट्रंप ने फिर साथ मादुरो पर निशाना कहा, वेनेजुएला पर विचार करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने के लिए ‘‘सभी विकल्पों’’ पर विचार किया जा रहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेज पर सभी विकल्प हैं।’’

इसे भी पढ़ें: सैटेलाइट लॉन्च को लेकर किम जोंग और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच फिर शुरू विवाद

उन्होंने मादुरो पर दबाव बनाने के अमेरिका नीत अभियान का समर्थन करने वाले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की एक बैठक में मेजबानी की। ट्रंप ने बैठक में कहा, ‘‘वेनेजुएला में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है-कर्ज और विनाश तथा भुखमरी।’’

इसे भी पढ़ें: किम और ट्रम्प ने शिखर वार्ता के दूसरे दिन की बैठक

वहीं, जवाब में वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप और बोलसोनारो पर युद्ध समर्थक होने का आरोप लगाया और उनके बयान को ‘‘खतरनाक’’ तथा ‘‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा’’ करार दिया। उसने कहा, ‘‘कोई भी नव-फासीवादी वेनेजुएला के लोगों की स्वतंत्रता और संप्रभुता पर कब्जा करने में सफल नहीं होगा।’’ अमेरिका और 50 से अधिक अन्य देशों ने वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को देश के वास्तविक राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज