डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया के लिये राजदूत का चयन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

सिडनी। प्रशान्त क्षेत्र में अमेरिकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब ऑस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने इस बात की पुष्टि की है। करीब 15 महीने से यह पद खाली था। शुक्रवार को उत्तर एवं दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले कोरियाई प्रायद्वीप में बदलते राजनयिक परिदृश्य में यह कदम सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं किम जोंग उन के बीच अगले कुछ महीनों में मुलाकात होने की संभावना है।

टर्नबुल ने कहा कि इस सप्ताह की शुरूआत में उन्हें इस बदलाव को लेकर सूचित किया गया। फ्रांस की यात्रा के दौरान बुधवार को टर्नबुल ने कहा, ‘‘मुझे निराशा है कि हैरी अब हमारे साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि वह वाकई में एक अच्छे मित्र हैं और मुझे लगता है कि हैरी भी इससे निराशा होंगे क्योंकि वह भी ऑस्ट्रेलिया से प्यार करते हैं।’’

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: नाबालिग सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar में धारा 163 लागू, नव वर्ष पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात होगा भारी पुलिस बल

Germany के एक बैंक में लाखों यूरो की संपत्ति की चोरी

Delhi Airport पर एक यात्री की जींस के अंदर छिपाकर रखा गया लगभग 200 ग्राम सोना जब्त