नहीं जानते BMC कौन चला रहा, आदित्य ठाकरे बोले- हमने मंदिर से लेकर किले तक के विकास की योजना बनाई थी

By अभिनय आकाश | Nov 18, 2022

कानून व्यनस्था से लेकर सरकारी प्रोजेक्ट तक के मुद्दे पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा रद्द किए गए प्रोजेक्ट बचकाने हैं। हमने मंदिर से लेकर किले तक के विकास की योजना बनाई थी, लेकिन इस सरकार ने उसे रद्द कर दिया। उनके मन में डर है इसलिए हम पर हमला किया जा रहा है..हम नहीं जानते कि बीएमसी कौन चला रहा है।

इसे भी पढ़ें: सचिन वाजे को PMLA कोर्ट ने दी जमानत, लेकिन क्यों नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर?

आदित्य ठाकरे ने कहा कि औरंगाबाद जिले में एक लड़की ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। उसी क्षेत्र के मंत्री अब्दुल सत्तार ने सुप्रिया सुले के बारे में अपशब्द कहे और माफी नहीं मांगी। इस सरकार में कोई महिला मंत्री नहीं है... इसकी गंभीरता को कभी नहीं समझ सकते।

इसे भी पढ़ें: पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को धन धोशन मामले में मिली जमानत, जेल से बाहर आने के लिए करना होगा इंतजार

बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक लड़की को तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा से कूदते हुए देखा जा गया। यह कहा गया है कि ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, इस प्रकार अपराध से बचने के लिए वह व्यस्त सड़क पर चलती गाड़ी से कूद गई। बाद में आरोपी चालक सैयद अकबर हमीद को हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच, सिर में चोट लगने से पीड़ित लड़की का यहां के एक अस्पताल में इलाज कराया गया। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज