'भाजपा कब तक करेगी खून की सियासत', महबूबा बोलीं- पाक के साथ बातचीत के दरवाज़े नहीं करने चाहिए बंद

By अनुराग गुप्ता | Oct 11, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। आपको बता दें कि पीडीपी नेता ने किश्तवाड़ में एक बार फिर से पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ भी बातचीत के दरवाज़े बंद नहीं करने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मांग, प्रियंका गांधी को रिहा करें योगी सरकार 

कब तक होगी खून की सियासत ? 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चीन ने हमारे जवानों को मारा और ज़मीनों पर कब्ज़ा किया लेकिन चीन के साथ भारत की बातचीत जारी है। मैं समझती हूं कि पाकिस्तान के साथ भी बातचीत के दरवाज़े बंद नहीं करने चाहिए। आखिर कब तक भाजपा जवानों और लोगों के खून की सियासत करेगी। 

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गए। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया।  

इसे भी पढ़ें: मस्जिदों को बंद कर बहुमत की भावनाओं का अनादर कर रहा है केंद्र: महबूबा मुफ्ती 

J&K को तोड़ने का काम कर रही भाजपा 

इससे पहले सितंबर में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि भाजपा जम्मू-कश्मीर को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा था कि जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं के पास जम्मू-कश्मीर के लिए दूरदृष्टि थी लेकिन यह सरकार हिंदू और मुसलमानों के बीच विभाजन पैदा करती है।

प्रमुख खबरें

1992-93 के मुंबई दंगा मामले में जारी निर्देशों को करें लागू, SC ने महाराष्ट्र सरकार को दिया आदेश

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम तय नहीं लेकिन कप्तान कर रहे बड़े दावे, कहा- हम वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं

कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, उसके खिलाफ रणनीति बनायेंगे : Babar Azam

अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट, जानें क्या है मूल कारण