झारखंड के गुमला में डबल मर्डर से सनसनी, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 25, 2021

झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित केला बागान के संचालक और कृषि वैज्ञानिक व उनके सहयोग एम देवा दासू की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार कृषि वैज्ञानिक लोकेश पुत्तास्वामी साल 2011 से घागरा आकर केला बागान में आधुनिक तरीके से खेती बाड़ी का काम कर रहे थे। बीते 3 महीने पहले ही उन्होंने मैसूर से एम देवा दासू नामक युवक को अपने सहयोगी के रुप में मछली पालन के लिए रखा था। 

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम: ससुर के सिर पर हैवान था सवार, बहू समेत 4 को गंडासे से काटा फिर पहुंचा पुलिस थाने 

दोनों बागान में स्थित घर में ही रहते थे । बुधवार तड़के जब ऑटो ड्राइवर केला ले जाने के लिए बागान आया तो उसने देखा कि घर के बाहर एम देवदासू का शव खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद घाघरा थाना चौकी को सूचना दी गई ,थानेदार आकाश कुमार पांडे ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो लोकेश का शव भी कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है ।पुलिस ने आश्वासन दिलाया है कि जल्दी ही दोषियों के बारे में पता लगा लिया जाएगा और वे जेल के पीछे होंगे।

प्रमुख खबरें

Mumbai में आवासीय इमारत में आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बिहार के समस्तीपुर में भाजपा सदस्य की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित

Akhilesh और Mayawati ने क्रिसमस पर्व पर बधाई और शुभकामना दी

शशि थरूर का बड़ा बयान: अवैध घुसपैठ सरकार की विफलता, सीमा पर हो कड़ी कार्रवाई