शशि थरूर की महिला सांसदों के साथ तस्वीर देख भड़के नरोत्तम मिश्रा, कही यह बात

By सुयश भट्ट | Nov 30, 2021

भोपाल। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 6 महिला सांसदों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी। तस्‍वीर को लेकर उन्होंने लिखा था कि कौन कहता है लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है! अपनी 6 सहकर्मियों के साथ..। इस मामले में  गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। 

इसे भी पढ़ें: रांची टी20 देखने गए शशि थरूर का सुझाव, अय्यर कर सकते हैं कप्तानी, सीनियर खिलाड़ियों को दें आराम

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि- लड़की हूं तो लड़ सकती हूं, कहने वाली मैडम वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के ऐसे नेताओं के बारे में विचार करना चाहिए। जो उनकी पार्टी के ब्रांड एंबेसडर शशि थरूर है या वो लोग हैं जो महिलाओं को टंच माल कहते हैं। मिश्रा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेडम वाड्रा को अपनी पार्टी के लोगों पर ध्यान देना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: मौजूदा नेतृत्व समावेशिता का महत्वपूर्ण सबक भूल चुका है : शशि थरूर

दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 6 महिला सांसदों के तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। यह तस्वीर संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन उन्होंने शेयर की थी। इस तस्वीर में थरूर के साथ महिला सांसद सुप्रिया सुले, परनीत कौर, टी थंगपांडियन, मिमि चक्रबर्ती, नुसरत जहां, जोतिमनी सेन्नामलाई शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम