बचाव पक्ष में शामिल हुए डॉ. रेड्डीज के चेयरमैन, सीओओ, अमेरिकी इकाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2018

नयी दिल्ली। दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कहा कि निवेशक वर्ग के हितार्थ दायर एक मुकदमे में चेयरमैन सतीश रेड्डी, मुख्य परिचालन अधिकारी अभिजीत मुखर्जी और समूह की एक अमेरिकी अनुषंगी इकाई को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें दावा किया गया है कि कंपनी ने अपने यहां कार्य संचालन के स्तर के बारे में जो दावे किए थे वे सही नहीं निकले इस लिए न्यूयार्क एक्सचेंज में 17 जून 2015 से 10 अगस्त 2017 के बीच जिन लोगों ने कंपनी के शेयर खरीदे उन्हें नुकसान हुआ। यह मामला कंपनी के खिलाफ अमेरिकी औषधि नियामक (यूएस एफडीए) द्वारा 6 नवंबर 2015 को जारी चेतावनी पत्र और जर्मनी के नियामक द्वारा 10 अगस्त 2017 को जारी पत्र के संदर्भ में है।

 

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘हम आपको बताना चाहते हैं कि निवेशकों के समूह द्वारा दायर एक संशोधित मुकदमे में हमारे चेयरमैन, सीओओ और पूर्ण स्वामित्व वाली हमारी इकाई डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज इंक को बचाव पक्ष में शामिल किया गया है।’’ उसने कहा, कंपनी को यकीन है कि लगाये गये आरोप आधारहीन हैं और वह मजबूती से अपना बचाव करने वाली है। न्यू जर्सी की जिला अदालत में दायर मुकदमें में निवेशकों के एक समूह ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने गलत जानकारी देकर शेयरों की कीमत गिरायी थी।

प्रमुख खबरें

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली