चक्रवात यास के असर से वाराणसी में बूंदाबांदी शुरू, बादलों ने गिराया शहर का पारा

By आरती पांडे | May 27, 2021

पूर्वांचल में बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान यास अब असर करने लगा है। देर रात से ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। जबकि सुबह तक कई इलाकों में बूंदाबांदी होती रही। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में चक्रवात का असर बना रहेगा। जबकि जून की शुरुआत होने के बाद मौसम का रुख थोड़ा और तल्‍ख होगा। जबकि इसके बाद दूसरे पखवारे से मानसून के आगमन के बाद मौसम के रुख में थोड़ा बदलाव होगा और वातावरण काफी हद तक सामान्‍य हो जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: ‘जहां बीमार, वहीं उपचार’ पीएम मोदी के मंत्र से प्रेरित हो वाराणसी में शुरू हुआ सेवा वाहन


हालांकि, अब अगला पूरा एक पखवारा मौसम के लिहाज से तल्‍खी वाला ही साबित होने जा रहा है। गुरुवार की सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही का रुख बना रहा। मौसम का रुख बूंदाबांदी की ओर होने के साथ ही सुबह ठंडी हवाओं का भी असर रहा और बादलों की आवाजाही के बीच उमस से लोगों को राहत भी मिली। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख और भी तल्‍ख होगा। जबकि अगले चौबीस घंटों में बादलों के बारिश कराने की संभावना बनी हुई है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi के भाषण हकीकत से कोसों दूर: Sharad Pawar

लोकसभा चुनाव: बृजभूषण सिंह का कटेगा टिकट! बेटे को मिल सकता है कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ने का मौका

Breaking News: दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को उपराज्यपाल ने हटाया

Devendra Fadnavis ने एमवीए शासन के ‘घोटालों’ की सूची उजागर करने का वादा किया