असम में छह करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि बुधवार को कछार जिले में छह करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां बरामद कर पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मादक पदार्थ के खिलाफ अथक प्रयास। विश्वसनीय सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने सिलचर में मादक पदार्थ रोधी अभियान के तहत पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को रोका, जिसमें याबा की 20 हजार गोलियां बरामद हुई और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये मादक पदार्थ छह करोड़ रुपये मूल्य के थे।’’

उन्होंने कहा कि आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं। याबा का थाई में अर्थ होता है मदहोश करने वाली दवा। यह देश में प्रतिबंधित है क्योंकि इसमें मेथामेफ्टामाइन (नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची-2 का पदार्थ) और कैफीन होता है।

प्रमुख खबरें

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज

Jharkhand: रामगढ़ जिले में एक महिला ने शराबी पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की