खराब मौसम के चलते 30 और 31 जनवरी को Delhi-Deoghar की उड़ानें रद्द करनी पड़ी, Indigo ने दिया अपना स्पष्टीकरण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2024

नयी दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को कहा कि मौसम की स्थिति के कारण उसे दिल्ली-देवघर की 30 और 31 जनवरी के लिए अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। विमानन कंपनी इंडिगो ने एक बयान में यह भी कहा कि प्रभावित यात्रियों को किराया राशि वापस करने और यात्रा पुनर्निर्धारण सहित विभिन्न विकल्प प्रदान किए गए हैं। 


इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘देवघर में हवाई अड्डे के आसपास मौसम अचानक खराब होने के कारण दिल्ली से देवघर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2198 को 30 जनवरी और 31 जनवरी, 2024 को रद्द कर दिया गया था।’’ विमानन कंपनी इंडिगो के अनुसार, यात्रियों को जलपान और पूरा किराया राशि वापसी, वैकल्पिक क्षेत्रों या पुनर्निर्धारण का लाभ उठाने के विकल्प दिए गए। इंडिगो ने बयान में कहा, हमें एयरलाइन के नियंत्रण से परे कारकों के कारण हुई असुविधा के लिए खेद है।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद US ने Syria में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए

संदिग्ध गतिविधियों से जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट! सांबा, किश्तवाड़, राजौरी में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, पुंछ में सेना कमांडर ने लिया जायजा

Taiwan में चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या; संदिग्ध की गिरकर मौत

British Foreign Office के कंप्यूटर को संदिग्ध चीनी समूह ने किया हैक