गिरते रुपये के कारण हेलीकॉप्टर खरीद के लिए 18 करोड़ रुपये ज्यादा देने होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

मुंबई। डॉलर के मुकाबले पिछले चार महीने से रुपये की गिरती कीमतों की वजह से महाराष्ट्र सरकार को एक हेलीकॉप्टर खरीदने में 18 करोड़ से अधिक राशि का खर्चा आएगा। मंगलवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में यह जानकारी दी गई।

जीआर में बताया गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने अमेरिका की सिकोरस्काई कंपनी से हेलीकॉप्टर खरीदने की राशि में संशोधन किया है क्योंकि रुपये के मुकाबले डॉलर की महंगी दर की वजह से पहले की तुलना में अब खरीद राशि बढ़ गई है।

यह हेलीकॉप्टर वीआईपी की यात्रा के लिए खरीदा जाना है। जीआर में बताया गया कि मई में हेलीकॉप्टर खरीद की अनुमानित राशि 127.11 करोड़ रुपये थी क्योंकि तब यह अनुमान 70 रुपये प्रति डॉलर के हिसाब से लगाया गया था। अब यह राशि 145.27 करोड़ रुपये हो गई है क्योंकि अब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 रुपये है। इससे पहले की राशि में अब 18.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

 

प्रमुख खबरें

शादी में आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता ने हाथ पकड़कर किया रोमांटिक डांस, बेटी इरा को कसकर गले लगाया, Watch Video

Andhra Pradesh Assembly Elections: क्या आंध्र प्रदेश में TDP की टूटती सांस को फिर मिलेगा सहारा, समझिए समीकरण

संदेशखाली की घटना को अभिषेक बनर्जी ने बताया मनगढ़ंत, स्टिंग वीडियो से गरमाई बंगाल की सियासत

4 जून के बाद कांग्रेस में एक और टूट होगी! प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा- साजिश की शिकार हुईं प्रियंका गांधी