ई-मेल लीक विवाद: ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने दिया इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2019

लंदन। अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत किम डैरेक ने लीक हुए उन ई-मेल को लेकर चल रहे कूटनीतिक विवाद के बीच बुधवार को इस्तीफा दे दिया जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन की आलोचना की गई थी। डैरेक ने कहा कि वह अटकलों पर विराम लगाना चाहते है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति मेरे लिए अपनी वैसी भूमिका निभाना असंभव बना रही है जैसी मैं चाहता हूं। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने डैरेक के इस्तीफे की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि ब्रिटिश राजदूत के उन कूटनीतिक ई-मेल के लीक होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है जिनमें ट्रंप प्रशासन को ‘‘अकुशल और अनाड़ी’’ बताया गया है। डैरेक ने विदेश कार्यालय को लिखे एक पत्र में कहा कि इस दूतावास से आधिकारिक दस्तावेजों के लीक होने के बाद से मेरी स्थिति और राजदूत के रूप में मेरे शेष कार्यकाल की अवधि को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन अटकलों पर विराम लगाना चाहता हूं।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ‘टि्वटर’ पर उपयोगकर्ताओं को कानूनी रूप से ब्लॉक नहीं कर सकते: US कोर्ट

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार स्थायी उपमंत्री और राजनयिक सेवा के प्रमुख सिमोन मैकडोनाल्ड ने पत्र के जवाब में कहा कि डैरेक ने ‘‘लंबे और प्रतिष्ठित कैरियर को पूरी गरिमा और पेशेवर ढ़ंग से निभाया। सिमोन ने कहा कि आप हम में से सबसे अच्छे हैं। प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि यह ‘‘बड़े खेद का विषय’’ है कि डैरेक को इस्तीफा देने की आवश्यकता महसूस हुई। संबंधित घटनाक्रम सप्ताहांत तब हुआ था जब डैरेक की ओर से ब्रिटेन सरकार के कुछ अधिकारियों को भेजे गए गोपनीय ई-मेल मीडिया में आ गए थे।

प्रमुख खबरें

Delicious Cold Beer | ठंडी होने पर बीयर का स्वाद बेहतर क्यों होता है? विज्ञान से समझिए

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से न्यायालय का इनकार

Heeramandi: The Diamond Bazaar में Aditi Rao Hydari की अदाओं के कायल हुए Siddharth, बॉयफ्रेंड की तारीफ पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बहार, मजे ले रहे यूजर्स