दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले जाने से मदद मिलेगी: मिताली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2018

मुंबई। भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर काफी पहले रवाना हो रही है और कप्तान मिताली राज ने कहा कि इससे उनकी खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी। भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे में तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी। वनडे श्रृंखला पांच फरवरी से किम्बरले में शुरू होगी जबकि टी20 श्रृंखला 13 फरवरी से पोटचेफ्सट्रूम में खेली जाएगी। भारतीय टीम कल रवाना हो रही है। मिताली से पूछा गया कि क्या टीम के जल्दी रवाना होने से कुछ मदद मिलेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले साल इंग्लैंड में विश्व कप के लिये भी पहले रवाना हो गये थे ताकि वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे मदद मिलती है क्योंकि हम अभ्यास मैचों का आयोजन करते हैं तथा उछाल से अभ्यस्त होते हैं। उपमहाद्वीप के विकेटों पर आमतौर पर उछाल और अंतिम क्षणों का मूवमेंट नहीं होता है जैसी कि हम इस दौरे में उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि इस बार हम दो नयी गेंदों से खेलेंगे।’’मिताली ने कहा, ‘‘यह हमारा पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है जबकि हम दो नयी गेंदों से खेलेंगे। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि पहले दौरे पर जाएं ताकि वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें। ’’कोच तुषार अरोठे ने भी उनकी हां में हां मिलायी। 

 

अरोठे ने कहा, ‘‘हमारे लिये परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण है। हम पहले वनडे से पहले दो अभ्यास मैच खेलेंगे। हम विश्व कप के लिये भी दस दिन पहले चले गये थे जिससे हमें मदद मिली थी।’’ संयोग से अभी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गयी भारतीय पुरूष टीम को पहले दोनों टेस्ट गंवाने के बाद देर से दौरे पर आने के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही है। ।

 

मिताली ने स्वीकार किया कि आगामी दौरा आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवा लड़िकयों से कहूंगी कि वे नये सिरे से शुरूआत करेंगे। यह महत्वपूर्ण दौरा है और यह आसान नहीं होगा। हम पहले भी दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी अच्छी है और विश्व कप में हमने देखा कि उन्होंने लगभग फाइनल में जगह बना ही ली थी। इसलिए इस श्रृंखला में प्रत्येक खिलाड़ी के कौशल की कड़ी परीक्षा होगी।’’

प्रमुख खबरें

Arunachal Pradesh Elections 2024: अरुणाचल प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी है पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल, जानिए इतिहास

Article 370 फिर से लागू कराने की किसी में हिम्मत नहीं, पीएम मोदी ने कांग्रेस को दिया चैलेंज

झारखंड में अलग अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, नौ जख्मी

अयान मुखर्जी की डिनर पार्टी में बीवी आलिया भट्ट के साथ दिखे रणवीर कपूर, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आए ऋतिक