अयोध्या में लगे भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

By सत्य प्रकाश | Jan 07, 2022

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में देर रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लेकिन किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। दरसल अयोध्या में गुरुवार देर रात्रि लगभग 12:00 बजे भूकंप के झटके लगने की आहट महसूस किया गया था। 

 

इसे भी पढ़ें: राम जन्मभूमि परिसर में शुरू हुआ श्री रामलला का प्राकट्य उत्सव  

अयोध्या में देर रात में आए भूकंप के झटके को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलाॅजी के जानकारी साझा की है कि रात 11 बजकर 59 मिनट और 22 सेकेंड पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। सेंटर के अनुसार इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। वहीं देर रात्रि कुछ लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल की जानकारी नहीं मिली है। 

 

इसे भी पढ़ें: रामलला के खजाने में भर रहीं सोने-चांदी की शिलाएं 

अयोध्या के स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात्रि रात में भूकम्प जैसी ताकतों को महसूस किया गया था। हल्की सी कम्पन थी। जो कि कुछ सेकेंड तक है महसूस हुआ फिर सही हो गया। कोई नुकसान नही हुआ है। अयोध्या के संत रमेश दास ने बताया कि रात में जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो आप खुला तो पंखा हल्के से झुलते हुए दिखाई दिया। 

प्रमुख खबरें

Smog और प्रदूषण पर BCCI की बड़ी चिंता, उत्तर भारत में सर्दियों के मैचों पर हो सकता है पुनर्विचार

Nathan Lyon ने मैक्ग्राथ को पछाड़ा, 564 विकेट्स के साथ बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बड़े गेंदबाज

Hijab controversy: नीतीश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीड‍िया पर मिली थी धमकी

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!