By सत्य प्रकाश | Jan 07, 2022
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में देर रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लेकिन किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। दरसल अयोध्या में गुरुवार देर रात्रि लगभग 12:00 बजे भूकंप के झटके लगने की आहट महसूस किया गया था।
अयोध्या में देर रात में आए भूकंप के झटके को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलाॅजी के जानकारी साझा की है कि रात 11 बजकर 59 मिनट और 22 सेकेंड पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। सेंटर के अनुसार इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। वहीं देर रात्रि कुछ लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल की जानकारी नहीं मिली है।
अयोध्या के स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात्रि रात में भूकम्प जैसी ताकतों को महसूस किया गया था। हल्की सी कम्पन थी। जो कि कुछ सेकेंड तक है महसूस हुआ फिर सही हो गया। कोई नुकसान नही हुआ है। अयोध्या के संत रमेश दास ने बताया कि रात में जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो आप खुला तो पंखा हल्के से झुलते हुए दिखाई दिया।