ईडी ने मादक पदार्थ तस्करी मामले में मुंबई में छापे मारे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 08, 2025

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कथित मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत मुंबई में छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई फैसल जावेद शेख और अल्फिया फैसल शेख से जुड़े एक ‘सुस्थापित’ मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क द्वारा अर्जित बिक्री आय का पता लगाने के लिए की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आठ परिसरों में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि फैसल शेख, सलीम डोला से उत्तेजक दवा एमडी (मेफेड्रोन या म्याऊ म्याऊ ) खरीद रहा था।

सलीम डोला एक कुख्यात सरगना है, जो मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध मादक पदार्थ नेटवर्क को वित्तपोषित करने में अपनी कथित संलिप्तता के कारण कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए वांछित है। अधिकारियों के अनुसार, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने डोला की गिरफ्तारी के लिए उसके बारे में सूचना देने वाले के लिए इनाम की घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya की 59 रन की तूफानी पारी से भारत 1-0 से आगे, कटक टी20 में अफ्रीका 74 पर ढेर

Pat Cummins की एशेज़ में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले मज़बूत स्थिति में

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में