'ED के पास नहीं है पूछने लायक सवाल', टीएस सिंह देव बोले- जानकारी हासिल करने में लग रहा इतना समय, क्या पूछना है इन्हें पता नहीं

By अनुराग गुप्ता | Jun 14, 2022

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है। जिसको लेकर एक बार फिर से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी बीच कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। राहुल गांधी से ईडी ने सोमवार को 2 राउंड की पूछताछ की थी और मंगलवार को भी राहुल गांधी से दो राउंड की पूछताछ की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का तंज, बोले- दूसरों मुद्दों में व्यस्त होने की वजह से सरकार के फैसले पर जाहिर नहीं कर पा रहे खुशी 

कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इनके पास ऐसा कोई सवाल है जो ये पूछना चाहते हैं। अगर उनके पास कोई मामला या सवाल होता तो वे सीधे पूछ लेते। आपको जानकारी लेने में इतना समय लग रहा है तो आप जानते ही नहीं है कि आपको क्या पूछना है। आपका कहना है कि कहीं बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है तो 2 सवाल पूछिए और मामला खत्म।

इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार देख रहा है कि आगंतुकों को बंदियों से मिलने से रोका जा रहा है। पुलिस स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। अधिकारी पहले हमें मिलने के लिए सहमत होते हैं, फिर हमें रोकने के निर्देश प्राप्त करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सीताराम येचुरी बोले- शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार बनने से किया इनकार 

प्रतिशोध की राजनीति कर रही भाजपा सरकार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जब कोई नेता सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो जाता है तो उसके खिलाफ मामले बंद कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने

Ayushman Bharat Yojana 2024: 30 अप्रैल को मनाया जा रहा आयुष्मान भारत योजना, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत