ED Raid| आप नेता के खिलाफ फिर एक्शन में आई ईडी, गोवा प्रभारी दीपक सिंगला के घर रेड

By रितिका कमठान | Mar 27, 2024

प्रवर्तन निदेशालय इन दिनों दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर लगातार छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगातार एक्शन में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब दीपक सिंगला  के घर ईडी ने छापेमारी की शुरुआत कर दी है, जो आप पार्टी के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार रह चुके है। दीपक सिंगला पूर्वी दिल्ली की मिठाई की दुकान सिंगला स्वीट्स के मालिक है।

 

बता दें कि दीपक सिंगला की दुकान दिल्ली के आनंद विहार के पास मधु विहार इलाके में है। दिल्ली एनसीआर में ईडी इस मामले के संबंध में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वर्तमान में वो आम आदमी पार्टी के गोवा प्रभारी है। ईडी का आरोप है कि घोटाले से मिले 45 करोड़ रुपयों को गोवा चुनाव में उपयोग किया गया है। इन चुनावों में आबकारी घोटाले से मिला धन उपयोग किए जाने का आरोप प्रवर्तन निदेशालय ने लगाया है।

 

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए कोर्ट में दावा किया था कि हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपयों को गोवा चुनावों में उपयोग करने के लिए भेजा गया था। ईडी का दावा है कि गोवा चुनाव प्रचार के लिए आप पार्टी ने शराब घोटाले में मिली राशि इस्तेमाल की है। इस संबंध में ईडी ने दावा किया था कि आप पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई है। इन पैसों का उपयोग पंजाब और गोवा चुनावों में किया गया है। रिश्वत लेने के अलावा कई अन्य मुनाफे भी कमाए गए, जिनकी कीमत कुल 600 करोड़ रुपये है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल वोटर लिस्ट अपडेट: एसआईआर के बाद 58 लाख नाम हटे, चुनाव से पहले सियासत तेज

सिडनी गोलीबारी: साजिद अकरम के भारत से तार, परिवार से दूरी और अंतरराष्ट्रीय जांच के नए खुलासे

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश