ED ने केरल स्थित ‘पोंजी कंपनी’ पर छापा मारा, जमाकर्ताओं से 1,500 करोड़ रुपये ठगने का है आरोप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने केरल स्थित एक कंपनी के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत विभिन्न राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने बताया कि इस कंपनी पर ‘पोंजी योजना’ के जरिए जमाकर्ताओं से 1,500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है।

केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में ‘हाईरिच ऑनलाइन ग्रुप’ के प्रवर्तकों के कई परिसर पर 11 जून को तलाशी शुरू की गई। धन शोधन का यह मामला केरल पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकियों के आधार पर ईडी ने दर्ज किया है।

केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान कंपनी, उसके प्रवर्तकों और उनके परिवार के सदस्यों के विभिन्न बैंक खातों में जमा अपराध से अर्जित करीब 32 करोड़ रुपये की आय को ‘फ्रीज’ कर दिया गया तथा लगभग 70 लाख रुपये नकद, आभूषण और चार चार-पहिया वाहन जब्त किए गए।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: लॉज में परिजन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने की खुदकुशी

Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल की खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक घायल

अरावली पर्वतश्रृंखला पर जारी सियासत के बीच सजग हुई सरकार से जगी उम्मीदें

Assam के एक स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार गिरफ्तार