अपनाएं यह देसी नुस्खे और सफेद बालों की कर दें छुट्टी

By मिताली जैन | Mar 09, 2021

आज के दौर में समय से पहले बालों का सफेद हो जाना एक आम समस्या है। अत्यधिक तनाव, चिंता, गलत खानपान, केमिकल्स का बालों पर उपयोग, सन एक्सपोजर और प्रदूषण ऐसे कई कारण है जो बालों के सफेद होने की वजह बनते हैं। आमतौर पर बालों के सफेद होने पर लोग डाई या मेहंदी आदि का इस्तेमाल करके उसे काला करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बालों को काला करने का यह तरीका टेंपरेरी है और कुछ दिन बाद ही बाल फिर से सफेद नजर आने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ ऐसे तरीके अपनाएं, जिससे आपके बाल फिर से काले नजर आने लग जाएं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो सफेद बालों की छुट्टी कर सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: बाजार से महंगा बॉडी लोशन क्यों लाना, यूं बनाएं आसानी से घर पर

करी पत्ते का करें इस्तेमाल

करी पत्ता बालों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यह ना सिर्फ आपके बालों को फिर से काला बनाने में मदद करेगा, बल्कि इसकी ग्रोथ को भी बेहतर बनाएगा। इसके इस्तेमाल के लिए आप करी पत्ते का एक गुच्छा लें और उन्हें 2 टीस्पून आंवला पाउडर और 2 टीस्पून ब्राह्मी पाउडर के साथ पीस लें। इसे बालों पर हेयर मास्क की तरह लगाएं, जिससे जड़ों को कवर किया जा सके। एक घंटे के लिए छोड़ दें और एक लाइट हर्बल शैम्पू के साथ बालों को वॉश करें।


नारियल का तेल

नारियल तेल और नींबू का रस एक साथ मिलाने से बालों को काला करने में मदद मिल सकती है। इन दोनों के संयोजन से एक रासायनिक प्रतिक्रिया होती है जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर देती है। इसलिए आप नारियल तेल में नींबू का रस मिक्स करके इससे बालों व स्कैल्प की मसाज करें। वैसे अगर आप चाहें तो नींबू के रस में नारियल के तेल की जगह बादाम का तेल मिक्स करके भी लगा सकती हैं।


ब्लैक टी आएगा काम

एक कप पानी में 2 टेबलस्पून ब्लैक टी और एक टीस्पून नमक डालकर उबालें और इस पानी को ठंडा होने दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर धुले हुए बालों पर इसे डालें और सूखने दें। नियमित रूप से इस नुस्खे को आजमाएं। ब्लैक टी में कैफीन होता है जो एंटी−ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। बालों में प्राकृतिक रूप से गहरा रंग मिलाते हुए, बालों के विकास को उत्तेजित करता है और इसे चमक प्रदान करता है। इससे ना सिर्फ आपके बाल नेचुरली काले होंगे, बल्कि इससे उनमें एक चमक भी आएगी।

इसे भी पढ़ें: जानिए घर पर किस तरह बनाएं नारियल का तेल, मिलेंगे कई लाभ

प्याज का रस

2−3 चम्मच प्याज का रस, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण से स्कैल्प और बालों में मालिश करें और आधे घंटे के बाद धो लें। यह उपाय ना सिर्फ सफेद बालों से छुटकारा दिलाता है, बल्कि प्याज बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है। यह एंजाइम, कैटलाज़ को बढ़ाता है, इस प्रकार बालों को काला करता है। जब नींबू के रस के साथ जोड़ा जाता है, तो यह बालों को चमक और बाउंस देता है।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए