बाजार से महंगा बॉडी लोशन क्यों लाना, यूं बनाएं आसानी से घर पर

body lotion
मिताली जैन । Mar 3 2021 4:24PM

बॉडी लोशन बनाने के लिए आप सबसे पहले बादाम का तेल, नारियल का तेल, मोम, और शीया या कोकोआ बटर मिलाएं। इसके लिए आप डबल बॉयलर या पानी उबालने वाले पैन के उपर कांच के कटोरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का सहारा लेती हैं। आमतौर पर स्किन केयर प्रॉडक्ट्स को आप बाजार से खरीदकर लाती हैं, जिसमें आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। हो सकता है कि आप भी हर महीने हजारों रूपए अपने स्किन केयर प्रॉडक्ट्स पर खर्च करती हों। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से स्किन केयर प्रॉडक्ट बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको घर पर बॉडी लोशन बनाने का तरीका बता रहे हैं, जो यकीनन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा−

इसे भी पढ़ें: जानिए घर पर किस तरह बनाएं नारियल का तेल, मिलेंगे कई लाभ

यूं बनाएं बॉडी लोशन

घर पर बॉडी लोशन बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जो हैं−

आधा कप बादाम का तेल

आधा कप नारियल का तेल

आधा कप बीसवैक्स या मोम

एक चम्मच विटामिन ई ऑयल

दो बड़े चम्मच शीया बटर या कोकोआ बटर

एसेंशियल ऑयल

बॉडी लोशन बनाने के लिए आप सबसे पहले बादाम का तेल, नारियल का तेल, मोम, और शीया या कोकोआ बटर मिलाएं। इसके लिए आप डबल बॉयलर या पानी उबालने वाले पैन के उपर कांच के कटोरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप धीरे−धीरे मिलाओ ताकि सारी सामग्री अच्छी तरह मिक्स हो जाए। जब सभी इंग्रीडिएट अच्छी तरह मेल्ट हो जाते हैं तो आप इसमें विटामिन ई का तेल डालें। साथ ही एसेंशियल ऑयल भी डालें। हालांकि यह पूरी तरह से वैकल्पिक हैं। अगर आप चाहें तो एसेंशियल ऑयल को स्किप भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दही की मदद से पतले बालों को बनाएं घना और लम्बा, जानिए कैसे

अब आप इसे एक ग्लॉस जार या टिन में डालें। आप इसके लिए छोटे मैसन जार का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आप इसे नियमित रूप से अपनी स्किन पर अप्लाई करें। यह लोशन अल्ट्रा−मॉइस्चराइजिंग है और पानी−आधारित लोशन की तुलना में अधिक तैलीय है, इसलिए आपको उतना अधिक उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। आप इसे छह महीनों तक बेहद आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़