सेंसेक्स में आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 41,660 करोड़ की गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2018

नयी दिल्ली। मुंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शामिल 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह 41,660 करोड़ रुपये की कमी आई है। अकेले मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान इन दस मूल्यवान कंपनियों में से केवल एचडीएफसी और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि देखी गयी।

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 15,180.46 करोड़ रुपये घटकर 7,94,074.52 करोड़ रुपये रह गया। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एमकैप 6,278.86 करोड़ रुपये घटकर 7,89,949.92 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 7,778.30 करोड़ रुपये घटकर 5,50,915.33 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं आईटीसी की बाजार हैसियत 4,219.81 करोड़ रुपये घटकर 3,75,441.05 करोड़ रुपये रह गई। 

 

रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,904.89 करोड़ रुपये घटकर 3,52,869.55 करोड़ रुपये जबकि मारुति सुजुकी इंडिया का एमकैप 3,011.74 करोड़ रुपये कम होकर 2,60,781.18 करोड़ रुपये रह गया। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,294.07 करोड़ रुपये कम होकर 2,59,170.02 करोड़ रुपये तथा कोटक बैंक की बाजार हैसियत 1,992.38 करोड़ रुपये घटकर 2,35,939.35 करोड़ रुपये रह गई।

 

दूसरी तरफ एचडीएफसी का एमकैप 238.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,25,872.37 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 904.96 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,163.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में आरआईएल पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, मारुति, एसबीआई तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। गत सप्ताह (10 से 14 सितंबर) के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 अंक या 0.77 प्रतिशत घट गया।

 

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया

धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया

Mumbai North East में BJP को बड़ी जीत का भरोसा, लक्ष्य के लिए कार्यकर्ता बहा रहे पसीना

Loksabha Election| तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों में इन सीटों पर होगा चुनाव, जानें कहां होगा मतदान