अल सल्वाडोर का सैन्य विमान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2021

सैन सल्वाडोर (अल सल्वाडोर)। अल सल्वाडोर का एक सैन्य विमान बृहस्पतिवार को प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में देश के रक्षा मंत्री के बेटे समेत दो तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। सशस्त्र बलों ने बताया कि विमान में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए है और तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। जिन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें चालक दल का एक सदस्य और रक्षा मंत्री फ्रांसिस रेने मेरिनो मोनरॉय के पुत्र गेरार्डो मेरिनो शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: मथुरा पर भाजपा का दावा झूठा, केवल चुनाव में वोट बटोरना चाह रही है पार्टी : हिन्दू महासभा

सशस्त्र बलों ने यह नहीं बताया कि गेरार्डो मेरिनो विमान में सवार क्यों थे। उन्होंने केवल इतना बताया कि विमान ‘‘तटीय इलाके में एक मिशन पर गया था’’, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना तट से लगभग तीन समुद्री मील की दूरी पर हुई और खोज के प्रयास में मदद के लिए नावों और विमानों को भेजा गया। राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने रक्षा मंत्री के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

प्रमुख खबरें

विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जनसंचार विभाग के प्रायोगिक पत्र ‘पहल’ के बांग्लादेश विशेषांक का लोकार्पण

भाजपा की यह पुरानी आदत..., अखिलेश यादव ने MGNREGA के नाम बदलने को लेकर कसा तंज

Sansad Diary: PM Modi को अपशब्द कहने पर संसद में हंगामा, नड्डा ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

भाजपा ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर एक तीर से कई निशाने साधे, समझिए सियासी मायने