बंगाल में शिवराज का चुनावी प्रचार, TMC और DIDI का बताया नया मतलब

By अंकित सिंह | Mar 19, 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया। मध्य प्रदेश के मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन में शिवराज ने TMC और DIDI का नया मतलब तक बता डाला।  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टीएमसी का एक और अर्थ है टेरर, मर्डर, करप्शन। मैं TMC के गुंडों को चेतावनी देता हूं कि 2 मई को ममता बनर्जी गई, एक-एक गुंडों को सबक सिखाया जाएगा। हम TMC के गुंडों को नहीं छोड़ने वाले हैं। ये हिंसा, आतंक, जंगलराज को भाजपा चलने नहीं देगी। पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया गया है।  मिदनापुर में मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि मेरे लिए, DIDI के 'D' का अर्थ डिक्टेटर है, जो वह है। 'I' लोगों के प्रति असंवेदनशील (Insensitive) है।, 'D' का अर्थ है भय फैलाने का काम (Deed of spreading fear) और 'I' का अर्थ है एक अयोग्य सीएम (Incompetent CM)। सीएम ने कहा कि 1906 में, अंग्रेजों ने पश्चिम बंगाल को विभाजित कर दिया और अब आपने सोनार बांग्ला को हिंदुओं और मुसलमानों में बांट दिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: औसग्राम में देखने को मिल सकती है तगड़ी भिड़ंत, बीजेपी ने इस महिला उम्मीदवार को टिकट देकर दिलचस्प बनाया मुकाबला


शिवराज ने आगे कहा कि ममता बनर्जी बात करती हैं मां, माटी, मानुष की। आप ने मां को अपमानित करने का काम किया। शर्म नहीं आती आपको ममता बनर्जी। आप ने माटी को खून से रंगा है। मानुष को आप ने मारा है। हम समझते थे कि दीदी का मतलब ममता की मूर्ती होती है। ममता बनर्जी तो निर्मम हो गई हैं। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल के मोयना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी श्री अशोक डिंडा जी के समर्थन में आयोजित सभा में जनता से मिले अपार स्नेह एवं आत्मीयता के लिए आभार प्रकट करता हूं। आपके इस समर्थन से जनता की सेवा एवं प्रदेश की प्रगति का संकल्प और मजबूत हुआ है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana