औसग्राम में देखने को मिल सकती है तगड़ी भिड़ंत, बीजेपी ने इस महिला उम्मीदवार को टिकट देकर दिलचस्प बनाया मुकाबला

Ausgram seat
अभिनय आकाश । Mar 19 2021 1:22PM

बंगाल के चुनाव में वैसे तो हरेक सीट का अपना महत्व है लेकिन एक सीट है औसग्राम जो पश्चिन बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में आता है। वैसे तो इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। यहां से तृणमूल के अभेदानंद थंडर विधायक हैं।

पश्चिम बंगाल के चुनाव में कुछ ही दिन का वक्त शेष रह गया है। सत्ताधारी टीएमसी और राज्य में तेजी से मजबूत होती बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। बंगाल की सत्ता संग्राम में हरेक दलों की ओर से अपने पत्ते एक-एक कर खोले जा रहे हैं। बंगाल के चुनाव में वैसे तो हरेक सीट का अपना महत्व है लेकिन एक सीट है औसग्राम जो पश्चिन बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में आता है। वैसे तो इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। यहां से तृणमूल के अभेदानंद थंडर विधायक हैं। लेकिन इस बार इस सीट पर बीजेपी ने एक घेरलू सहायिका को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। बीजेपी की ओर से कलिता मांजी को टिकट दिया गया है। जिसेक बारे में जानकारी देते हुए संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बताया कि कलिता एक घरेलू सहायिका हैं और उनके पति प्लंबर का काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताा कि कलिता पंचायत का चुनाव भी लड़ा है।

इसे भी पढ़ें: ममता ने ‘मार्क्सवादी मित्रों’ से कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहा

बीजेपी की तरफ से कहा गया कि पार्टी हमेशा प्रतिभा और कड़ी मेहनत को पहचानती है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में औसग्राम सीट पर 87.7 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं बात अगर कुल वोटरों की करें तो इस सीट पर कुल 2 लाख 24 हजार 595 वोटर्स हैं। जिनमें 1 लाख 15 हजार 166 पुरुष और 1 लाख 9 हजार 429 महिला शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़