पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग रिकॉर्ड 201 गीगावॉट पर पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2022

नयी दिल्ली| अखिल भारतीय स्तर पर बिजली मांग या एक दिन में सबसे अधिक आपूर्ति मंगलवार को 201 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। देश के ज्यादातर हिस्सों में पारा चढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है।

बिजली मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘आज 14:51 बजे अखिल भारतीय स्तर पर पूरी की गई अधिकतम बिजली की मांग 201.066 गीगावॉट रही।’’

इसने पिछले साल के 200.539 गीगावॉट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड सात जुलाई, 2021 को दर्ज हुआ था। मंत्रालय ने कहा कि बढ़ती बिजली की मांग देश की आर्थिक वृद्धि को दर्शाती है।

इस साल मार्च में बिजली की मांग करीब 8.9 प्रतिशत बढ़ी है। मई-जून में यह मांग बढ़कर 215-220 गीगावॉट पर पहुंचने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA