इमरान हाशमी की फिल्म ‘Cheat India'' के नाम पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2019

मुंबई। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा अभिनेता इमरान हाशमी के अभिनय वाली फिल्म ‘चीट इंडिया’ फिल्म के नाम पर कथित तौर पर आपत्ति व्यक्त किये जाने के बाद अब इसका नाम बदल दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म का नाम बदल कर ‘ह्वाई चीट इंडिया’ रखा गया है।

इसे भी पढ़ें- जब स्मोकिंग की लत ने ऋतिक रोशन को बना दिया था हकला और हकलाते- हकलाते बने सुपरस्टार

निर्माताओं के बयान के मुताबिक, ‘‘सीबीएफसी को चीट इंडिया के बारे में चिंताएं थीं। फिल्म (का नाम)एक साल से सार्वजनिक तौर पर ज्ञात है इसलिए प्रस्तावित परिवर्तन के संबंध में जांच समिति और समीक्षा समिति के साथ हमारी व्यापक बातचीत हुई। इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात है कि सिनेमा हाल में दिखाये जाने वाले संक्षिप्त ट्रेलर (टीजर), ट्रेलर और टेलीविजन प्रोमो को पहले ही मूल नाम के साथ प्रमाणपत्र मिल चुका है।’’

इसे भी पढ़ें- जब कंगना रनौत के हीरो बन गये थे उनकी जिंदगी के असली विलेन, फिर भी नहीं हारी कंगना

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शन से एक सप्ताह पहले यह दोहरा संदेश होगा। समयाभाव के दबाव के कारण हमारे पास इस बात के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बच गया है कि नये नाम ‘ह्वाई चीट इंडिया’ पर आपसी सहमति जतायी जाए।’’ इमरान हाशमी ने टी सीरिज फिल्मस और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर इस फिल्म का निर्माण किया है।

 

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपहृत न्यायाधीश को मुक्त किया गया

आज ही खरीदें नया One Plus फोन? 1 मई से बिक्री होगी बंद

मिजोरम में पिछले साल विदेशियों सहित 1.96 लाख से अधिक पर्यटक आए : पर्यटन विभाग

BJP ने पूर्वांचल के कद्दावर नेता यशवंत सिंह का निष्कासन खत्म किया