इस कारण आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ यह इंग्लैंड खिलाड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2020

लंदन।  इंग्लैंड के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ट्रेनिंग के दौरान टखने में लगी चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले लंकाशर के 23 साल के इस गेंदबाज को सोमवार को क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान चोट लगी। साउथम्पटन के एजियास बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 95 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खिलाड़ियों का रोजाना होगा कोविड-19 टेस्ट

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्वीट में कहा, ‘‘टखने की चोट के कारण मैट पार्किंसन आयरलैंड के साथ रॉयल लंदन सीरीज से बाहर हो गए हैं।’’ इंग्लैंड ने अब तक पार्किंसन के विकल्प की घोषणा नहीं की है। आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले ईसीबी ने घोषणा की कि स्पिनर मोईन अली टीम के उप कप्तान होंगे। कप्तानी की जिम्मेदारी इयोन मोर्गन संभालेंगे। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की पुरुष टीम की तीन मैचों की रॉयल लंदन श्रृंखला के लिए मोईन अली के उप कप्तान होने की पुष्टि हो गई है।’’ इंग्लैंड संभावित खिलाड़ियों के बीच टीम बनाकर दो मैचों और फिर इंग्लैंड लायंस तथा आयरलैंड के बीच अभ्यास मैच के बाद श्रृंखला के लिए टीम घोषित करेगा।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी