95 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खिलाड़ियों का रोजाना होगा कोविड-19 टेस्ट

नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ ने बताया कि उनके 95 खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है।लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस परीक्षण होगा।
वाशिंगटन। नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ (एनएफएलपीए) ने कहा है कि 95 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चला है। संघ की 10 जुलाई की पिछली रिपोर्ट में संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 72 थी। सोमवार को एनएफएलपीए और नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (एनएफएल) के बीच कोविड-19 परीक्षण को लेकर सहमति बनी।
इसे भी पढ़ें: भारत की ओलंपिक की तैयारियों को बड़ा झटका, वाडा ने NDTL का निलंबन छह महीने बढ़ाया
इस बीच युवा खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शिविर से जुड़ना शुरू कर दिया है। अधिकांश अनुभवी खिलाड़ी अगले हफ्ते पहुंचेंगे जबकि चोटों के कारण रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे कुछ खिलाड़ी इस हफ्ते शिविर के लिए लौट सकते हैं। लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस परीक्षण होगा।
अन्य न्यूज़












