95 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खिलाड़ियों का रोजाना होगा कोविड-19 टेस्ट

NFLPA

नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ ने बताया कि उनके 95 खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है।लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस परीक्षण होगा।

वाशिंगटन। नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन खिलाड़ी संघ (एनएफएलपीए) ने कहा है कि 95 खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चला है। संघ की 10 जुलाई की पिछली रिपोर्ट में संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या 72 थी। सोमवार को एनएफएलपीए और नेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (एनएफएल) के बीच कोविड-19 परीक्षण को लेकर सहमति बनी।

इसे भी पढ़ें: भारत की ओलंपिक की तैयारियों को बड़ा झटका, वाडा ने NDTL का निलंबन छह महीने बढ़ाया

इस बीच युवा खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शिविर से जुड़ना शुरू कर दिया है। अधिकांश अनुभवी खिलाड़ी अगले हफ्ते पहुंचेंगे जबकि चोटों के कारण रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे कुछ खिलाड़ी इस हफ्ते शिविर के लिए लौट सकते हैं। लीग के नए परीक्षण नियमों के अनुसार ट्रेनिंग शिविर के कम से कम पहले दो हफ्ते खिलाड़ियों का रोजाना कोरोना वायरस परीक्षण होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़