By अभिनय आकाश | Nov 25, 2025
भारत के विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इथियोपिया से बहकर आ रही ज्वालामुखी की राख के कारण एहतियाती तौर पर मार्ग परिवर्तन के बावजूद देश भर में उड़ानों का संचालन सुचारू और स्थिर बना हुआ है। साथ ही, यात्रियों को आश्वस्त किया कि चिंता की कोई बात नहीं है। नागरिक विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह इथियोपिया में 23 नवंबर को हुए ज्वालामुखी विस्फोट और राख के बादल के पूर्व की ओर बढ़ने के बाद हवाई यातायात नियंत्रण, भारतीय मौसम विभाग, एयरलाइनों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पहले ही आवश्यक NOTAM जारी कर दिया है और सभी प्रभावित उड़ानों को वास्तविक समय में अपडेट कर दिया गया है।
पूरे भारत में परिचालन सुचारू बना हुआ है, केवल कुछ उड़ानों का मार्ग बदला गया है या एहतियात के तौर पर उन्हें वापस उतारा गया है। मंत्रालय ने आगे कहा हम स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ज्वालामुखी की राख का गुबार मंगलवार शाम 7:30 बजे तक भारतीय हवाई क्षेत्र से हट जाएगा। सोमवार को कुछ समय के लिए उड़ान मार्गों को प्रभावित करने के बाद, राख का गुबार अब उपमहाद्वीप से दूर जा रहा है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, "ये बादल चीन की ओर बढ़ रहे हैं और आज शाम तक भारत से निकल जाएँगे। यह गुबार सोमवार को गुजरात में प्रवेश कर गया और रात भर राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में फैल गया।