By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2020
ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ (ईयू) के तीन शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बैठक में अपने समूह के लिए नयी सुबह का वादा करते हुए ब्रिटेन को आगाह किया कि यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के बाद वह बेहतर लाभ गंवा देगा।
इसे भी पढ़ें: यूरोपीय संघ में ब्रिटेन का आखिरी दिन, जॉनसन ने कहा: हो रही नयी शुरूआत
यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयन ने कहा, “हम ब्रिटेन के साथ यथासंभव बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन ये एक सदस्य के तौर जितने अच्छे कभी नहीं हो सकते है।” उन्होंने कहा, “हमारे संघ को राजनीतिक बल मिला है और यह वैश्विक आर्थिक शक्ति बन गया है। हमारे अनुभव ने हमें सिखाया है कि ताकत अलगाव में नहीं बल्कि हमारी अनोखी एकता में है।”
इसे भी देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला