रूसी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करेगा यूरोपीय संघ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2022

ब्रसेल्स| यूरोपीय संघ (ईयू) की मुख्य कार्यकारी ने कहा कि 27 देशों के उनके संगठन ने रूसी विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने और यूक्रेन को हथियार की आपूर्ति के लिए कोष उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

इसके साथ ही यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में क्रेमलिन के कुछ मीडिया आउटलेट पर भी रोक लगाने का फैसला लिया जा रहा है।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को कहा, ‘‘पहली बार यूरोपीय संघ हमले के शिकार देश को हथियार और अन्य उपकरणों की आपूर्ति के लिए वित्तीय मदद देगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ईयू के हवाई क्षेत्र को रूसियों के लिए बंद कर रहे हैं। हम सभी रूसी मालिकाना हक वाले, रूस में पंजीकृत या रूसियों द्वारा नियंत्रित विमानों पर रोक लगाने का प्रस्ताव करते हैं। अब से ये विमान न तो ईयू के देशों में उतर सकेंगे या उड़ान भर सकेंगे और न ही संगठन के देशों पर से गुजर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि ईयू ‘क्रेमलिन की मीडिया मशीन पर भी रोक लगाएगा। रूसी सरकार के स्वामित्व वाले रशिया टुडे और स्पूतनिक के साथ-साथ उनकी अनुषांगी अब पुतिन के युद्ध को न्यायोचित करार देने और हमारी एकजुटता में विभाजन के बीज बोने के लिए झूठ नहीं फैला पाएगी।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा