उद्धव सरकार की साजिश का सबूत बताते हुए फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी पेन ड्राइव, CBI करे जांच

By अभिनय आकाश | Mar 08, 2022

महाराष्ट्र की सियायत में महा विकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद से तमाम तरह के उतार चढ़ाव देखे हैं। सूबे के कई मंत्रियों पर आरोप लगे और कई को जेल की हवा भी खानी पड़ी है। वहीं पुरानी सहयोगी और वर्तमान में विपक्ष की भूमिका में मौजूद बीजेपी की तरफ से लगातार उद्धव सरकार पर निशाना साधा जाता रहा है। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के बजट सत्र में 'पेनड्राइव' बम फेंका है। फडणवीस के इस पेन ड्राइव वाले धमाके में राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार की साजिश का सबूत बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पेन ड्राइव सौंपी है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार जल्द ही महिलाओं के सशक्तिकरण की नीति लाएगी: उद्धव ठाकरे

फडणवीस ने क्या है

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने पांच साल तक गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। मुझे वास्तव में महाराष्ट्र पुलिस पर गर्व है। लेकिन हाल के दिनों में सत्ताधारी दल के माध्यम से इस पुलिस बल का दुरुपयोग काफी बढ़ गया है। फडणवीस ने कहा है कि अगर सरकार साजिश करने लगे तो लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है। फडणवीस ने कहा कि अगर सरकार सीधे तौर पर अपने विरोधियों को खत्म करने की साजिश कर रही है तो डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने जिस मकसद से इस लोकतंत्र में दिया। वह उद्देश्य कभी प्राप्त नहीं हो सकता।

इसे भी पढ़ें: ED ने नहीं की कस्टडी बढ़ाने की मांग, नवाब मलिक को दाऊद से जुड़े केस में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

फडणवीस ने विधानसभा अध्यक्ष को पेन ड्राइव देते हुए कहा कि आज हम जो स्थिति देख रहे हैं, वह राज्य में चल रही है। उसके लिए मैं अध्यक्ष को पेन ड्राइव सौंपता हूं। यह कहते हुए कि सरकार किस तरह की साजिश रच रही है, इससे संबंधित सभी वीडियो इस पेन ड्राइव में हैं। 

प्रमुख खबरें

धोनी का मास्टरप्लान आया रंग, झारखंड क्रिकेट के नया अध्याय की शुरुआत, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर ऐतिहासिक जीत

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?