महाराष्ट्र सरकार जल्द ही महिलाओं के सशक्तिकरण की नीति लाएगी: उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यहां एक कार्यक्रम में महिलाओं को बधाई देते हुए ठाकरे ने कहा कि महिलाएं महज रसोई और बच्चों को पालने तक ही नहीं सीमित है, बल्कि सभी क्षेत्रों में पुरुषों से बराबरी करने के लिए इन कर्तव्यों से कहीं आगे निकल गयी हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि महिलाओं के उत्थान की योजनाएं लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की नीति जल्द ही शुरू की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यहां एक कार्यक्रम में महिलाओं को बधाई देते हुए ठाकरे ने कहा कि महिलाएं महज रसोई और बच्चों को पालने तक ही नहीं सीमित है, बल्कि सभी क्षेत्रों में पुरुषों से बराबरी करने के लिए इन कर्तव्यों से कहीं आगे निकल गयी हैं। 

इसे भी पढ़ें: ED ने नहीं की कस्टडी बढ़ाने की मांग, नवाब मलिक को दाऊद से जुड़े केस में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नेता होने के नाते यह देखना हमारा कर्तव्य है कि हम किसतरह से महिलाओं की मदद कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पर्याप्त कानून, सुविधाएं और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा होना चाहिए तथा उनके बीच जागरूकता पैदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही नयी महिला सशक्तिकरण नीति लायी जाएगी और महाविकास आघाडी सरकार महिलाओं के लिए इन योजनाओं को लागू कर उनका कल्याण करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसे भी पढ़ें: महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी होने में दशकों का समय लगता था : प्रधानमंत्री मोदी

ठाकरे ने कहा कि महिलाओं में सभी क्षमताएं रखती हैं लेकिन उन्हें अवसर मिलने की जरूरत है। महिला पुलिसकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, चिकित्सक और नर्स ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला पुलिस अधिकारियों के कामकाजी घंटे कम करके आठ घंटे कर दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़