Rajasthan के पूर्व अधिकारी ने SI recruitment paper अपने बच्चों को उपलब्ध कराया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Sep 02, 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व अधिकारी रामूराम रायका को रविवार को उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती का पेपर अपने बच्चों को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रायका की बेटी शोभा और बेटे देवेश ने भर्ती परीक्षा में क्रमश: 5वां और 40वां स्थान प्राप्त किया। कथित घोटाले का खुलासा राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा डमी साक्षात्कार आयोजित करने के बाद ही हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में केशव मौर्य के घर पर अभ्यर्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन


रायका की गिरफ्तारी उसके बच्चों और तीन अन्य प्रशिक्षुओं को पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई। रविवार को सभी पांच प्रशिक्षु आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उन्हें राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से हिरासत में लिया गया और शनिवार को पूछताछ के लिए एसओजी कार्यालय लाया गया।

 

 

इसे भी पढ़ें: SC ने बंगाल सरकार की याचिका की खारिज, आरजी कर कॉलेज विरोध प्रदर्शन में छात्र समाज के नेता लाहिड़ी की जमानत बरकरार


पुलिस रिमांड लेने के लिए रायका को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

आज तक एसओजी ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में कुल 63 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 37 चयनित उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से 33 स्टेशन हाउस ऑफिसर के पद पर ज्वाइन करने के बाद ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे थे। तीन अन्य चयनित तो हुए, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। एसओजी की पकड़ से बचने की उनकी कोशिशों के बावजूद, यह समूह कई कदम आगे है।


प्रमुख खबरें

H-1B वीजा पर भारत में फंसे हजारों प्रोफेशनल: अमेरिका की नई चेतावनी, देश में बढ़ी टेंशन

Australia के दिग्गज क्रिकेटर डेमियन मार्टिन मेनिन्जाइटिस से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती

ताइवान पर चीन का जस्टिस मिशन: मिसाइलें दागीं, बंदरगाह घेराव की डराने वाली ड्रिल, India पर भी असर!

Chamoli Tunnel Crash: 60 घायल, निर्माण सामग्री ढो रही ट्रेन से टकराई श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन, प्रशासन अलर्ट