प्रवासी प्रजातियों पर सार्थक सम्मेलन की उम्मीद: जावड़ेकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2020

अहमदाबाद। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि वह चाहते हैं कि प्रवासी प्रजातियों पर होने जा रहा सम्मेलन सफल एवं सार्थक हो।  जावड़ेकर ने कहा, “यह महत्त्वपूर्ण सम्मेलन है जिसका मकसद प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण है चाहे वे पक्षी हों, स्तनपायी जीव हों या जलजन्तु हों। हम सरकार, वैज्ञानिकों और अन्य लोगों के सामूहिक प्रयासों की वजह से उन्हें संरक्षित कर पाने में सफल हो रहे हैं। हमें इसके सार्थक होने की उम्मीद है।”

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के चुनाव से गायब हो जाने के चलते भाजपा की हार हुई: जावड़ेकर

प्रवासी प्रजातियों पर सम्मेलन (सीएमएस) का 13वां कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (कॉप 13) प्रवासी जीवों एवं उनके प्राकृतिक वास के संरक्षण तथा दीर्घकालिक प्रयोग के साथ ही उन राष्ट्रों को साथ लाने के लिए एक वैश्विक मंच है जहां से प्रवासी प्रजाति गुजरते हैं।  इस सम्मेलन में करीब 130 देश प्रतिभागी हैं।  इस बार के कॉप के साथ भारत तीन वर्ष के लिए सम्मेलन की अध्यक्षता भी हासिल कर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस की योजनाओं का लाभ उठाने वाले भी हैं मुफ्तखोर !

जावड़ेकर ने दोपहर बाद होने वाली उच्च स्तरीय बैठक के बारे में कहा कि इसमें विभिन्न देशों के 10 मंत्री और भारतीय राज्यों के 15 मंत्री उपस्थित होंगे।  उन्होंने कहा, “उच्च स्तरीय बैठक में अगले सात दिनों के लिए एजेंडा निर्धारित करने पर चर्चा होगी। इसमें विभिन्न राज्यों के 15 मंत्री और विभिन्न देशों के 10 मंत्री शामिल होंगे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएमएस कॉप-13 का उद्घाटन करेंगे।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah