फेसबुक के शीर्ष अधिकारी सोमवार को पेश होंगे संसदीय समिति के सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2021

नयी दिल्ली|  फेसबुक इंडिया के शीर्ष कार्यकारियों (अधिकारियों) के सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की एक समिति के सामने पेश होने की संभावना है।

लोकसभा सचिवालय से जारी नोटिस के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने तथा सोशल /ऑनलाइन समाचार मंचों के दुरूपयोग को रोकने के विषय पर फेसबुक इंडिया के प्रतिनिधियों की राय जानने के लिए सोमवार को बैठक करने वाली है।

इस बैठक में डिजिटल दुनिया खासकर सोशल मीडिया में महिलाओं की सुरक्ष पर चर्चा होगी।

इसे भी पढ़ें: तमिल अभिनेता विजय सेतुपति के सहायक पर हमला, वीडिया हुआ वायरल

 

नोटिस के अनुसार इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी इसी मुद्दे पर समिति के सामने पेश होंगे। समिति इस विषय पर कई बैठकें कर चुकी है और उसने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के शीर्ष अधिकारियों को तलब किया था।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम