झुग्गीवासी ढाई लाख रुपये में महाराष्ट्र सरकार के घर खरीद सकते हैं : Fadnavis

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि झुग्गी में रहने वालों को मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे में 2.5 लाख रुपये का भुगतान करके घर मिल सकता है। महाराष्ट्र के कई शहरी क्षेत्रों में होने वाले नगर निगम चुनावों की पृष्ठभूमि में यह प्रस्ताव आया है। इसके मद्देनजर दिन के दौरान एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया गया था। फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, “जब मैं मुख्यमंत्री था, तब वर्ष 2000 से पहले मुंबई में बसे झुग्गीवासियों की सुरक्षा के लिए एक कानून बनाया गया था। जो लोग वर्ष 2000 से 2011 के बीच बस गए थे, उन्हें घर आवंटित करने के लिए राज्य सरकार शुल्क लेती थी लेकिन यह तय नहीं था। अब हमने प्रति घर 2.5 लाख रुपये का फ्लैट शुल्क लेने का फैसला किया है।”

महाराष्ट्र सरकार के झुग्गी पुनर्वास विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे ने कहा कि इससे पहले ऐसे घरों की कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच थी, जो निम्न आय वर्ग के अधिकतर लोगों के लिए सस्ती नहीं थी। लोखंडे ने कहा, “फिलहाल 2,205 घर तैयार हैं, जिन्हें इस योजना के तहत झुग्गीवासियों को दिया जा सकता है। 700 से 800 घरों की कुछ योजनाएं भी कतार में हैं और इसे नियत समय में पूरा कर लिया जाएगा।” इस बीच, फडणवीस ने कहा कि लोगों को अधिक राहत देने के लिए केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) को भी इस ‘2.5 लाख रुपये में घर’ योजना के साथ जोड़ा जा सकता है। महाराष्ट्र में कई स्थानीय निकायों का कार्यकाल 2022 की शुरुआत में खत्म हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण चुनाव नहीं हुए।

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी