उद्धव के करीबी नार्वेकर के शिंदे गुट में शामिल होने की फर्जी खबर फैलायी जा रही है: शिवसेना (यूबीटी)

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2024

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने रविवार को उन खबरों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे।

मीडिया की खबरों के अनुसार शिंदे ने नार्वेकर को मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की पेशकश की है, जहां से शिवसेना (यूबीटी) ने मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया है।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता दानवे ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से फर्जी खबर है। मैंने उद्धवजी के विदर्भ और मराठवाड़ा दौरे के संबंध में मिलिंद नार्वेकर से बात की और वह पूरे समय उद्धवजी के साथ वहीं हैं। उन्होंने कहा, विरोधियों ने यह फर्जी खबर फैलायी है।

प्रमुख खबरें

Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की