By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2025
मथुरा में पुलिस निरीक्षक की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वृन्दावन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपी सचिन शर्मा पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहनकर घूमते पाया गया है।
उनके मुताबिक, एक व्यक्ति ने उसके खिलाफ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से शिकायत की थी। एसएचओ ने बताया कि उसके पास से पूरी वर्दी, लाल जूते, बेल्ट व उप्र पुलिस के मोनोग्राम आदि बरामद हुए हैं और वह इन्हीं का उपयोग कर आम लोगों को अपने दबाव में लिया करता था।
उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ लोगों से रकम ऐंठने की भी बात कही जा रही है, मगल अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है। निरीक्षक (अपराध) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी व सरकारी वर्दी के दुरुपयोग संबंधी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।