चीनी पत्रकार पर जासूसी के आरोप: Family

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2023

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध एक अखबार में काम कर चुके और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में फेलोशिप प्राप्त कर चुके एक वरिष्ठ चीनी पत्रकार को एक रेस्तरां में जापान के एक राजनयिक के साथ मुलाकात करते हुए हिरासत में लिया गया था और उन पर जासूसी के आरोप लगाये गये हैं। पत्रकार के परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। गुआंगमिंग डेली अखबार के संपादकीय विभाग के उप प्रमुख डोंग यूयू के परिवार के अनुसार वह वैश्विक परिस्थितियों को समझने में मदद के लिए विदेशी पत्रकारों और राजनयिकों से मुलाकात करते थे। परिवार ने एक बयान में कहा कि चीनी अधिकारियों ने विदेशी राजनयिकों से उनके संपर्क को जासूसी के साक्ष्य के तौर पर लिया है।

डोंग के परिवार ने कहा कि एक गैर-कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में वह गुआंगमिंग अखबार में सबसे अधिक सुधारवादी सोच वाले लोगों में शामिल थे और एक स्वतंत्र विधिक प्रणाली के पक्ष में लेख लिखते थे। उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय में 2006-07 में नीमैन फेलोशिप मिली थी। डोंग ने जापान में होक्काइदो विश्वविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर के रूप में भी सेवाएं दीं। डोंग के परिवार के अनुसार उनके लेखों से चीन में उनके लिए समस्याएं खड़ी हो गयीं।

पार्टी अधिकारियों ने 2017 में जांच के बाद दावा किया कि उनके कुछ लेख ‘समाजवादी विरोधी’ थे। बयान के अनुसार डोंग को फरवरी 2022 में बीजिंग के एक रेस्तरां में एक जापानी राजनयिक के साथ भोजन करते हुए हिरासत में लिया गया था, जहां वह अक्सर विदेशी मित्रों से मिलते थे। डोंग के परिवार को पिछले महीने बताया गया कि उन पर मुकदमा चलाया जाएगा, लेकिन तारीख स्पष्ट नहीं है। चीन में जासूसी का अपराध साबित होने पर 10 साल से ज्यादा कारावास की सजा मिल सकती है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब मंगलवार को इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में सही-सही जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल