फेमस हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के भाजपा में शामिल होते ही हुआ ये बदलाव!

By रेनू तिवारी | Apr 23, 2019

नयी दिल्ली। प्रसिद्ध हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली। वह भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर चुघ के साथ भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयुख भी मौजूद रहे। मयुख ने हबीब का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह (हबीब) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं।

कौन हैं जावेद हबीब?

जावेद हबीब फेमस हेयर ड्रेसर हैं। उन्होंने लंदन के मौरिस स्कूल ऑफ हेयर ड्रेसिंग और लंदन स्कूल ऑफ फैशन से आर्ट एंड साइंस ऑफ हेयर स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। वो सनसिल्क के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। देशभर में जावेद के करीब 200 सैलून चल रहे हैं।

 

जावेद हबीब के 'चौकीदार' बनने से BJP में क्या बदला?

फेमस हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के बीजेपी में शामिल होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भाजपा में शामिल होने के बाद जावेद हबीब ने कहा कि अबतक वे बालों के चौकीदार थे और अब देश के चौकीदार हो गए हैं। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी- 


यहां देखें भाजपा में क्या बदला

उर्दू नाम के इस शख्स ने लिखा की बीजेपी में जावेद के आने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह के हेयर कट में ये बड़ा बदलाव आया

राहुल नाम के शख्स ने ट्वीटर पर लिखा की जावेद के आने के बाद बीजेपी के नेताओं का रूप कुछ इस तरह बदला। 

प्रमुख खबरें

संकट के बीच IndiGo का दावा, स्थिति सुधार रहे, यात्रियों के असुविधा के लिए खेद

नए साल का जश्न: भीड़ से दूर, सुकून भरे ये 5 डेस्टिनेशन्स बनाएंगे 2025 यादगार

बिहार को टॉप 5 निवेश राज्य बनाने की तैयारी, CM नीतीश का बड़ा दांव, 50 लाख करोड़ की कार्ययोजना

Bajaj की नई Pulsar N160: गोल्ड USD फोर्क्स और सिंगल सीट का जबरदस्त संगम, जानें क्या है खास!