By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2025
उत्तर प्रदेश के नोएडा के 81 गांवों के किसानों की आबादी का निस्तारण बढे हुए दर से मुआवजा देने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच का नोएडा प्राधिकरण पर आज दूसरे दिन निश्चितकालीन धरने के दौरान नंगली वाजिदपुर के किसान रणबीर उर्फ बोदी चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिन्हें तत्काल पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेजा गया।
इस मामले में भाकियू मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने एक बयान में कहा कि धरना स्थल पर एम्बुलेंस नहीं थी। चौहान ने एंबुलेंस के न होने से धरना स्थल पर आज बड़ी घटना भी हो सकती थी आखिर शासन-प्रशासन धरना स्थल पर मौजूद रहने वाली सभी चीजों को उपलब्ध क्यों नहीं करता।