लखीमपुर घटना को लेकर MP के किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, पुतला दहन कर जताएंगे विरोध

By सुयश भट्ट | Oct 04, 2021

भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मध्य प्रदेश के किसान संगठनों ने प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। किसान नेता शिवकुमार शर्मा का ने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव, शहर-शहर में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन होगा। 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पुतला दहन के माध्यम से हम लोग विरोध करेंगे।

इसे भी पढ़ें:लखीमपुर हिंसा पर बोले उमर अब्दुल्ला, देश का नया जम्मू कश्मीर है उत्तर प्रदेश 

उन्होंने कहा कि पूरे देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। हमारे आंदोलन को पहले दिन से ही खालिस्तानी बताए जाने की साजिश चल रही है। गृह राज्य मंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाना हमारा विरोध है। जहां पर घटना हुई है वहां पर इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है जिससे चलते हमे कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।

शिवकुमार शर्मा ने आगे कहा कि हमला हमारे ऊपर कैसा भी हो लेकिन हाथ हमारा नहीं उठेगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री इस बात को झूठ बोल रहा है कि मेरा बेटा वहां नहीं था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कार से कुचला है यह निंदनीय है।

इसे भी पढ़ें:अखिलेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लखीमपुर खीरी जाने की जिद में लखनऊ आवास के बाहर कर रहे थे बवाल 

वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष को घटनास्थल तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। यह घोषित आपातकाल है। और बीजेपी सरकार गुंडागर्दी कर रही है। एक लोकतंत्र में चुने हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की भाषा अमर्यादित है कि मैं 2 मिनट में ठीक कर दूंगा।

दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तय कार्यक्रम के तहत लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे। उन्हें रिसीव करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें:लखीमपुर हिंसा केस में एक्शन में योगी सरकार, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

सी दौरान रास्ते में तिकुनिया इलाके में किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि आशीष मिश्रा ने अपनी गाड़ी विरोध कर रहे किसानों पर चढ़ा दी। जिससे 4 किसानों की मौत हौ गई। आरोप यह भी है कि आशीष मिश्रा के लोगों ने किसानों पर गोलियां भी चलाई।

प्रमुख खबरें

संपत्ति लूटने की योजना बना रही है कांग्रेस, Karnataka के दावणगेरे में विपक्षी पार्टी पर खूब बरसे PM Modi

इंडी गठबंधन को लेकर भाजपा हमेशा से एक ही बात कहती आई है कि सिर्फ दल मिले हैं दिल नहीं मिले हैं - वीरेंद्र सचदेवा

Rajasthan में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ने की अफवाहों को Arvinder Singh Lovely ने किया खारिज, कहा- मैं किसी और पार्टी में शामिल नहीं हो रहा