लखीमपुर हिंसा पर बोले उमर अब्दुल्ला, देश का नया जम्मू कश्मीर है उत्तर प्रदेश

Omar Abdullah
अभिनय आकाश । Oct 4 2021 12:18PM

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश की तुलना जम्मू कश्मीर से कर दी।

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले को लेकर सियासी घमासान के साथ ही बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश की तुलना जम्मू कश्मीर से कर दी। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश नया जम्मू और कश्मीर है। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव जाने के विरोध के दौरान हुए संघर्ष में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में मंदिर को अपवित्र किया गया, मामले की जांच की जा रही है: पुलिस

लखीमपुरी में हुई हिंसा के बाद मौके पर जाने की कोशिश करने वाले सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को रोक दिया गया अथवा हिरासत में ले लिया गया। इस बीच, राज्य सरकार ने कहा है कि “विपक्षी दलों का 2022 के विधानसभा चुनाव का सफर लाशों पर नहीं हो सकता। किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ’’ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ से लखीमपुर जाने से रोक दिया गया, जिसके बाद अखिलेश सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में उन्हें तथा पार्टी के मुख्य महासचिव रामगोपाल यादव को हिरासत में ले लिया गया। इसके अलावा लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव को हिरासत में ले लिया गया जबकि राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर रोक लिया गया। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को भी लखीमपुर जाने से रोका गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़