किसान कांग्रेस की सरकार से अपील, कहा- किसानों को कर्ज की किस्त के भुगतान से अगले साल 31 मार्च तक छूट दी जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से लिए गए कर्ज की किस्त के भुगतान से छूट की समयीमा को बढ़ा कर अगले साल 31 मार्च तक कर दिया जाए। किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिख कर यह आग्रह किया और कहा कि कोरोना वायरस महामारी, लॉकडाउन और मौसम की मार के कारण किसान मुसीबत का सामना कर रहे हैं। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘हालात आज और भी गंभीर हो गए हैं। महामारी पैर पसार रही है और किसानों को ना पिछली फ़सल मे ज्यादा मुनाफा हुआ, ना आने वाले समय में हालात सुधरने की कोई उम्मीद है। इसके अलावा देश के कई इलाकों मे किसान बाढ़ की समस्या से भी जूझ रहे हैं, ऐसे में किसान कर्ज कैसे चुकाएगा?’’ 

इसे भी पढ़ें: बाढ़ से किसानों की फसलें चौपट, मुआवजा दे सरकार: कांग्रेस 

सोलंकी ने आग्रह किया, ‘‘ किसानों के लिये कर्ज की किस्त के भुगतान की तारीख को तुरंत बढ़ा कर 31 मार्च 2021 किया जाए क्योंकि महामारी के प्रकोप से किसान सब से ज्यादा जूझ रहे हैं और उन्हें तुरंत राहत की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के लिए संपूर्ण कर्जमाफी के पहलू पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज