मध्यप्रदेश: पिता ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज, 14 वर्षीय बेटे ने की खुदकुशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2022

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के गोरखपुर इलाके में आर्थिक तंगी के कारण पिता द्वारा मोबाइल फोन पर इंटरनेट डाटा पैक रिचार्ज करने में असमर्थ होने पर 14 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अशोक शर्मा ने बताया कि मरने वाले की पहचान निखिल तिवारी (14) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि उसका शव सोमवार को घर में पंखे पर लटकता मिला। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली का दिल कब-कब एक दूसरे की सलामती के लिए धड़कना बंद हुआ, जानें राजधानी के दंगों का इतिहास


शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाबालिग ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके पिता पिछले कुछ दिनों से उसके मोबाइल फोन पर इंटरनेट चलाने के लिए डेटा पैक को रिचार्ज नहीं करा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि पिता मजदूरी का काम करते हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे, इसलिए वह इंटरनेट चलाने के लिए डेटा पैक रिचार्ज करने में असमर्थ हो रहे थे। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़का मोबाइल फोन पर गेम खेलने का आदी था।

प्रमुख खबरें

भारतीय एथलीट खुद को दुनिया के शीर्ष एथलीटों से कम नहीं समझते: तूर

सोनम कपूर का खुलासा, गर्भावस्था के दौरान बढ़ गया था 32 किलो वजन, कहा- मैं सदमे में थी

केरल के कोल्लम, त्रिशूर और पलक्कड जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गयी

Noida : थाईलैंड से लाए गए कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा